सौ शबाना खान ईनका काॅग्रेस वीजयी मीशन।।।

हर बूथ महिला काँग्रेस और यूथ सौ शबाना खान का हिंगोली लोकसभा काँग्रेस को मजबूत करना मिशन ज़ोरो पर।।।।। हिंगोली(उमरखेड़):-आज पूरे देश मे काँग्रेस पार्टी की लहर है और हर नागरिक काँग्रेस के विचारों से सहमत हो रहा है आज काँग्रेस पक्ष में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है प्रियंका गांधीजी ने काँग्रेस में महिलाओं सम्मान और आगे बढ़ने में हमेशा बढ़ोतरी दी है इसी की एक मिसाल महाराष्ट्र के हिंगोली लोकसभा क्षेत्र में महिला काँग्रेस कार्यकर्ता और श्रेष्ठ समाज सेविका सौ शबाना खान ने अपने विभागीय क्षेत्र में हर बूथ पर महिला काँग्रेस की स्थापना कर और 2019 के चुनाव में काँग्रेस प्रत्याशी को चुनकर लाने का संकल्प लिया और प्रियंका और राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत बनाने की मोहिम शुरू कर दी है आज उमरखेड़ शहर में हर बूथ पर काँग्रेस महिला और यूथ का मिशन ज़ोरो से चल रहा है जिस से हिंगोली लोकसभा में सुभाषरावजी वानखेड़े की जीत निश्चित दिखाई दे रही है....